हीरो फ्यूचर एनर्जिस में $ 45 करोड़ का निवेश करेंगे केकेआर और हीरो ग्रुप

केकेआर और हीरो ग्रुप की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस निवेश से हीरो फ्यूचर एनर्जिस के विकास में मदद मिलेगी. हीरो फ्यूचर एनर्जिस में $ 45  करोड़ का निवेश करेंगे. आपको बता दें कि अमेरिकी की निजी क्षेत्र की इक्विटी फर्म केकेआर और भारत की बहु राष्ट्रीय कंपनी हीरो ग्रुप ने  मंगलवार को हीरो फ्यूचर एनर्जिस में करीबन $45  करोड़  यानी करीब ₹3588  करोड़ के निवेश करने की घोषणा करी है. हीरो फ्यूचर एनर्जिस और ग्रुप की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि, इस निवेश से ही देश के विकास को Growth मिलेगी. इसके साथ ही इसे अपनी क्षमता और सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा बैटरी ने अपनी ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी. हार्दिक शाह ने कहा कि लगातार ऊर्जा की मांग बढ़ रही है. ऐसे में हीरो फ्यूचर कंपनियों को अपना कार्बन उत्सर्जन कम करने की भूमिका को निभाते हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि, हीरो फ्यूचर एनर्जिस अपने समाधानओं की एक पूरी श्रृंखला के जरिए कंपनियों को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग कर सकेगा. आपको यह भी बता दें कि हीरो फ्यूचर एनर्जिस के पास चालू हालात में 1.6 गीगा वाट का सौर और पवन ऊर्जा उत्पाद का एक विविध पोर्टफोलियो मौजूद है.