₹25000 का चालान काट दिया, नवरात्रों की पूजा सामग्री नहर में विसर्जित करना एक शख्स को भारी पड़ गया है

पंजाब के लुधियाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां नवरात्रों की पूजा सामग्री नहर में विसर्जित करना एक शख्स को भारी पड़ गया है. जनकपुरी में रहने वाले संजय तनेजा का नहर में पूजा सामग्री डालना समय निगम अधिकारियों ने पकड़ लिया और ₹25000 का चालान काट दिया. संजय ने बताया कि वह सिर्फ खेती प्रवाह कर रहे थे .उनके पास जो अन्य सामान था वह मछलियों के खाने के लिए था. वह नहर में किस तरह की गंदगी नहीं डाल रहे थे. निगम के अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया है.