अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर में ईडी ने छापा मारकर 20 करोड़ कैश और 5 किलो सोना बरामद किया

अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर में ईडी की कार्यवाही करते हुए 20 करोड़ से अधिक का कैच मिला. जबकि ईडी ने जब पूछा कि यह इतना कैश उनके घर में कैसे आया तब अर्पिता मुखर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को मिनी बैंक बना रखा था. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बुधवार को टीचर भर्ती घोटाले में कोलकाता के आसपास तीन जगहों पर फिर छापेमारी करी इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के बुल्गारिया स्थित एक और फ्लाइट से ED को करीबन ₹20CRORE कैश और 5 किलो सोना मिला. ईडी की टीम को यह पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा चौंकाने वाली बात यह है कि अर्पिता ने यह पैसा फ्लाइट के टॉयलेट में छुपा रखा था. दरअसल ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है.

अर्पिता मुखर्जी पार्क चटर्जी की करीबी है 5 दिन पहले ही ED को अर्पिता के FLAT से 21 करोड़ CASH और तमाम कीमती सामान मिले थे. ईडी ने अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. पार्थ चटर्जी 69 वर्ष के हैं और अर्पिता मुखर्जी 30 वर्ष की है बताया जाता है की अर्पिता मुखर्जी पार्क चटर्जी की बहुत करीबी मानी जाती हैं. दरअसल ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री को गिरफ्तार कर लिया. उधर ही की इस कार्यवाही के बाद से विपक्षी पार्टियां टीएमसी पार्टी को कैबिनेट से बाहर करने की मांग कर रही हैं. इतना ही नहीं शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विधायक मणि भट्टाचार्य से भी पूछताछ करि है.ममता बनर्जी से सवाल करने पर ममता बनर्जी ने कहा है कि जो भी दोषी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.