18 महीने में भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन टीकाकरण लक्ष्य हासिल कर लिया है

महज 18 महीने में भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन लक्ष्य हासिल कर लिया है. भारत जैसे देश में यह लक्ष्य आसान नहीं था. मगर बेहतर मैनेजमेंट से लक्ष्य प्राप्त हुआ है. पिछले साल 16 जनवरी को कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था.covin  पोर्टल मुताबिक भारत रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे कोरोनावायरस के 200 करोड़ dose  के लक्ष्य को पूरा कर चुका है.

18 महीनों में भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन लगाकर एक बहुत ही बड़ा इतिहास रच दिया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में यह मुकाम हासिल किया है. केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से ही 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को सरकारी केंद्र पर मुफ्त सतर्कता दोष लगाने का विशेष अभियान शुरू किया है. अभियान के पहले करीब पहले दिन करीब 15 लाख dose लगाई गई. इनमें से ज्यादातर लोगों को 75 दिन के विशेष अभियान कोरोनावायरस के तहत दी गई है.