20 साल की हदीस नजफी नामक महिला को इरान की पुलिस ने जान से मारा

ईरान में एक खतरनाक घटना देखने को मिली है. जी हां आपको बता दें कि, Iran में इस समय हिजाब के विरोध में जोरदार महिलाओं का प्रोटेस्ट चल रहा है. इसी के चलते हर रोज ढेर सारे लोगों की जाने जा रही हैं. अब आपको बता दें कि, Mahsa अमीनी के विरोध करने के बाद जिस प्रकार उनको  पुलिस ने मार दिया था, उसी प्रकार ईरान में 20 साल की एक महिला को ईरान पुलिस ने बुरी तरह से मार कर उन्हें खत्म कर दिया है. जी आपको बता दें कि हदीस नजफी नामक महिला को इरान की पुलिस ने जान से मारा. उसकी गलती सिर्फ इतनी सी थी कि वह प्रोटेस्ट कर रही थी  हिजाब के खिलाफ अपने बालों को काटकर. जिस 20 साल की लड़की को इरान की पुलिस ने मारा है उसे इरान की पुलिस ने छह बुलेट मारी जिसमें उसके गले में उसके सीने में और उसके शक्ल पर पूरी तरीके से ईरान की पुलिस 6 Bullet चला कर उसे खत्म कर दिया है. और यह काम करके दिखाया है ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक सिक्योरिटी फोर्स ने.