25 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई रिटेल महंगाई

25 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई रिटेल महंगाई. रिटेल महंगाई दर पिछले 25 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है, खाने पीने की चीजें सस्ती होने से मई में रिटेल महंगाई दर घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है. यह 25 महीनों में सबसे कम है अप्रैल 2021 में महंगाई दर 4.2 3% थी जबकि अप्रैल 2022 में यह दर 4.70 प्रतिशत रही, हालांकि दालों की कीमतों में तेजी जारी है और अगर मानसून कमजोर रहा तो फिर महंगाई बढ़ सकती है.