27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करने आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल और शहडोल में कार्यक्रम था. बारिश की वजह से शहडोल का कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. वही भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी नहीं होगा. भोपाल से पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही भोपाल में उनकी रैली भी होगी, भोपाल में भी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी करी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एक दिवसीय दौरे पर रानी कमलापति स्टेशन और लाल परेड मैदान में बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके भोपाल आगमन के 1 घंटे पहले से नए शहर के खासकर राजभवन, लाल परेड ग्राउंड से जुड़े मार्गों का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही जेल पहाड़ी रोड से बागसेवनिया थाना तिराहा तक का ट्रैफिक भी बंद रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य वीआईपी और वीवीआईपी उस दिन राजधानी में मौजूद रहेंगे. इस कारण से ट्रैफिक का दबाव अधिक रहेगा. सुबह से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन की तरफ से यात्रियों का प्रवेश भी बंद रहेगा. यात्री प्लेटफार्म 5 से आवागमन कर सकेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस,  फोर्स के कमांडो, 20 आईपीएस, और 4000 पुलिस बल तैनात रहेंगे.