400 मिलियन लोगों का डाटा ट्विटर यूजर्स का Hack हुआ

400 मिलियन लोगों का डाटा ट्विटर यूजर्स का Hack हुआ. हैकर के हाथ लग गया सलमान खान, नासा, और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का डाटा. आपको बता दें कि, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लगभग 40 करोड़ यूजर डाटा एक हैकर ने Hack कर लिया है. जी इसमें मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग और बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान समेत डब्ल्यूएचओ और नासा का डाटा शामिल है. चोरी हुए डाटा में यूजर्स के नाम, ईमेल, आईडी, फॉलोअर्स की संख्या, फोन नंबर, जैसे इंपॉर्टेंट इनफॉरमेशन  शामिल है. हैकर ने यह भी कहा है कि वह इस डाटा के लिए डील करने के लिए भी तैयार है.