500 किलो प्याज बेचने के बाद महाराष्ट्र के किसान को थमाया गया मात्र ₹2 का चेक

महाराष्ट्र में एक किसान को थमाया गया सबसे महंगा चेक और मात्र ₹2 का. जी हां आपको बता दे, करीबन 500 किलो प्याज बेचने के बाद महाराष्ट्र के किसान को थमाया गया मात्र ₹2 का चेक. अब आप ही सोचिए अगर ₹2 का चेक किसी को मिलेगा तो वह क्या कर सकता है. इस अवस्था में उस किसान से ही पूछे कि उसने कितनी मेहनत करी होगी परंतु कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बर्शी तालुका के एक गांव और गांव के किसान के साथ जिनका नाम राजेंद्र तुकाराम चौहान है. किसान राजेंद्र तुकाराम चौहान ने 512 किलोग्राम किलोग्राम प्याज की बिक्री के लिए 70 किलोमीटर की यात्रा कर डाली एपी एमसी व्यापारी ने ₹512 की कुल राशि से ₹510 परिवहन शुल्क हेड लोडिंग और वजन शुल्क आदि में काट लिया. इसके बाद चौहान का शुद्ध लाभ बड़ी मुश्किल से ₹2 करा और उन्हें ₹2 का पोस्ट डेटेड चेक भी दिया गया.