मॉस्को में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है पीएम मोदी ने.

पीएम मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, “हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.” मॉस्को में हुए कॉन्सर्ट हॉल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो चुकी है. टेरर अटैक के दौरान ताबड़तोड़ ओपन फायरिंग की गई थी और बम फेंके गए थे, जिसमें जख्मी होने वाले 145 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसके लड़ाकों ने ईसाइयों की भारी भीड़ पर हमला बोला था.