कर्नाटक में पांच बांग्लादेशियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारत की नागरिकता मिल गई है.

बांग्लादेश में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच कर्नाटक में पांच बांग्लादेशियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारत की नागरिकता मिल गई है. ये लोग यहां रायचूर जिले के सिंधनूर तालुक के रिलीफ कैंप में रह रहे हैं. इस कैंप में 25 हजार लोग हैं, जिनमें से 20 हजार बांग्लादेशी रिफ्यूजी हैं और पांच हजार म्यांमार से आए हैं. सिटीजनशिप अमेंटमेंट एक्ट (CAA) के तहत अब तक 146 लोग भारतीय नागरिकता के लिए अर्जी दे चुके हैं. जिन पांच लोगों को भारत की नागरिकता मिली है, वो सभी हिंदू हैं. कर्नाटक में CAA के तहत भारत की नागरिकता दिए जाने का यह पहला मामला हैं.