Delhi Capitals ने Rajasthan Royals को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से शिकस्त दी

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने दो विकेट खोकर और 11 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 89 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने दो विकेट खोकर और 11 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 89 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक बनाया। उन्होंने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और आखिरी तक नाबाद रहे।

मिचेल मार्श शानदार पारी खेलकर 89 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में कुलदीप सेन के हाथों कैच कराया। मार्श ने 62 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए।