Gautam Adani ने Holcim LTD के भारत में कारोबार की नियंत्रण का अधिग्रहण 10.5 अरब डॉलर में किया

Asia के सबसे अमीर शख्स Gautam Adani के समूह ने रविवार को कहा कि इसने होल्सिम लिमिटेड के भारत में कारोबार की नियंत्रण प्रदान करने वाली हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए एक सौदा किया है। यह सौदा 10.5 अरब डॉलर (813 अरब 60 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपये) में हुआ है। इस डील के साथ बंदरगाह से लेकर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाले समूह का सीमेंट के क्षेत्र में भी प्रवेश हो गया है।



पिछले कुछ वर्षों में अदाणी समूह ने बंदरगाह परिचालन, बिजली संयंत्रों और कोयला खदानों के अपने मूल कारोबार से हटकर हवाई अड्डों, डाटा केंद्रों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम बढ़ाया है। समूह ने पिछले साल दो सीमेंट सब्सिडियरी शुरू की थीं। ये दो सब्सिडियरी अदाणी सीमेंटेशन लिमिटेड और अदाणी सीमेंट लिमिटेड थीं। इसमें से अदाणी सीमेंटेशन लिमिटेड गुजरात के दहेज में औऱ महाराष्ट्र के रायगढ़ में सीमेंट की दो इकाइयां बनाने की योजना बना रही थी।