टाटा ग्रुप 5 ब्रांड्स के अधिग्रहण को लेकर कंपनी की बातचीत चल रही है

टाटा ग्रुप की फूड एवं बेवरेज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स विस्तार की तैयारी कर रही है. घरेलू कंज्यूमर गुड्स मार्केट में अपनी स्थित मजबूत करने के लिए कंपनी अधिग्रहण की योजना बना रही है. 5 ब्रांड्स के अधिग्रहण को लेकर कंपनी की बातचीत चल रही है.टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के सीईओ सुनील डिसूजा ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन से ही भविष्य में कंपनी ग्रोथ करेगी और इसी से आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. उनके मुताबिक, अच्छी कीमत पर अधिग्रहण को लेकर कई कंपनियों से गंभीर बातचीत चल रही है. हालांकि, उन्होंने इन ब्रांडों का नाम बताने से इन्कार कर दिया सुनील डिसूजा ने कहा, हम संभावित लक्ष्यों तक पहुंच रहे हैं और उनसे बातचीत कर यह पता लगा रहे हैं कि वे बिक्री करने को इच्छुक हैं या नहीं. कुछ की कीमतें ज्यादा हैं लेकिन उन्हें कुछ प्रस्ताव दिए गए हैं जिससे उम्मीद की जा सकती है कि वे और अधिक किफायती हो जाएंगी. टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रही है. इससे पहले कंपनी ने बोतल बंद पानी के कारोबार में नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड की हिस्सेदारी खरीदी थी. साथ ही डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ के ब्रांड सॉलफुल का भी अधिग्रहण किया था.टाटा समूह ने इस फूंड एवं बेवरेज कंपनी का गठन 2020 में किया था. हाल ही में समूह ने टाटा कॉफी का विलय इस कंपनी में किया है. घरेलू बाजार में टाटा कंज्यूर प्रॉडक्ट्स को यूनिलीवर और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. इसलिए कंपनी विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. रॉयटर्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगले 6 महीने में ग्रॉसरी और कंज्यूमर गुड्स के 60 छोटे-बड़े ब्रांड का अधिग्रहण करने की योजना बनाई है