अदानी एंटरप्राइजेज लेगी जनरल एयरोनॉटिक्स में 50% की हिस्सेदारी

अडानी इंटरप्राइजेज से आज ऐलान किया है कि उसने जनरल Aeronautics  में 50% हिस्सा खरीदने के लिए समझौता किया है | जनरल Aeronautics  फसलों की सुरक्षा, और उनकी देखभाल के लिए कर्मशील रोबोटिक ड्रोन और ड्रोन आधारित हल तैयार करती है . कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई इस जानकारी के साथ रहा है कि अडानी Drone  डिफेंस सिस्टम अपने मिलिट्री drone  और AI और ML  के साथ जनरल Aeronatics के साथ काम पर घरेलू एग्री सेक्टर के लिए बेहतर और कारगर उपाय विकसित करेगी. अदानी एंटरप्राइजेस ने कहा कि इस सौदे को 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा 

जनरल एयरोनॉटिक्स फसलों की सुरक्षा, फसलों के स्वास्थ्य देखभाल और निगरानी के लिए ड्रोन विकसित करती है. साथ ही ड्रोन आधारित हल भी उपलब्ध कराती है, खास बात यह है कि इस समझौते का ऐलान ऐसे दिन हुआ है  जिस दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव भी शुरू किया गया था. सरकार लगातार  ड्रोन इंडस्ट्री के विकास के लिए कदम उठा रही है.  कुछ समय पहले तक भारत ड्रोन के लिए पूरी तरह से आयात पर निर्भर था हालांकि अब भारत में ही निर्माण काफी आगे बढ़ चुका है घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ड्रोन से जुड़े नियम सरल कर दिए हैं, वही ड्रोन सेक्टर के लिए PLI Scheme  का भी ऐलान किया है. सरकार की कोशिश रक्षा और कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ाना है . बजट में ही सरकार ने कृषि ड्रोन का ऐलान किया है. अब सरकार नई स्कीम लेकर आ रही है, जिसमें आसानी से लोन ले सके या फिर उनकी सेवा पा सके |