अदानी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप ने अल्टीमेट खो-खो लीग में किया निवेश

गौतम अदानी पोर्ट सेक्टर में काफी दिलचस्पी लेने लेते दिखाई दे रहे हैं, अदानी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप में अल्टीमेट खो-खो लीग में क्रमशः गुजरात और तेलंगना फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया है. कॉरपोरेट कंपनियों ने घरेलू खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूर्नामेंट में निवेश किया है. अल्टीमेट खो-खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी के अनुसार याह अल्टीमेट खो खो के लिए एक स्पोर्ट्स मैन बनने के लिए मजबूत कदम है, उन्होंने कहा हम इस खेल को भारत की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और हित धारको के रूप में कॉरपोरेट्स के साथ सहयोग करना बहुत गर्व की बात है.

क्रिकेट के मैदान में भी अडानी का जलवा है जी हां आपको बतला दे कि हाल ही में खबर आई थी कि अदानी ग्रुप की कंपनी अडानी स्पोर्टस्लाइन ने संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख T20 लीग में एक फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण करके फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एंट्री कर ली है.  यूएई T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल जैसा ही होगा इससे पहले अदानी ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में 2022 की इंडियन प्रीमियर लीग टीम को खरीदने का भी प्रयास किया था. .हालांकि गौतम अडानी के स्वामित्व वाला ग्रुप 5100 करोड रुपए की बोली लगाने के बावजूद अहमदाबाद या लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक नहीं बन सके थे.