वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना , 1 crore रुपए का मुआवजा मिलेगा

केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन का आज पांचवा दिन है बीते 4 दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों में आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया, इस दौरान तेलंगना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसी बीच तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करी है इस दौरान क्या-क्या कहा है आइए हम आपको बताते हैं,

1 crore रुपए का मुआवजा मिलेगा, जी हां सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्नि वीरों को 1 crore रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

 सुविधाएं नियमित सैनिकों जैसी ही मिलेंगी.

 थल सेना में 1 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

 24 जून को वायु सेना में पहले बैच के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी, 1 महीने बाद 24 जुलाई से फेस वन ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

 25 जून को नौसेना जारी करेगी नोटिफिकेशन, 1 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, 21 नवंबर को पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे.

 वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने यह बताया.

 निकट भविष्य में 1.25 लाख हो जाएगी अग्नि वीरों की संख्या और 46000 पर नहीं रहेगी जो कि वर्तमान आंकड़ा है.

FIR. हुई होगी तो नहीं मिलेगा सेना में भर्ती होने का मौका.

 फिर देनी होगी मेडिकल परीक्षा.

अग्नि वीरों के लिए उम्र सीमा में रियायत दी गई है उम्र सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है .