BYJUs से निकाला अपनी कंपनी से लगभग 2500 कर्मचारियों को नौकरी से

दुनिया भर की EdTech सेक्टर पिछले कुछ समय से संकट से जूझ रही है. भारत पर भी इसका असर देखा गया है. इस साल इस सेक्टर की कई कंपनियां हजारों कर्मचारियों को निकाल चुकी है. इसी कड़ी में जगत स्टार्टअप कंपनी बाय जूस ने ढाई हजार कर्मचारियों को निकाल दिया है. बाय जूस ने 2500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, टॉपर से सबसे ज्यादा 1200 कर्मचारियों की छुट्टी हुई, वाइटहेड जूनियर से 300 कर्मचारियों को निकाला गया.

दुनिया की सबसे बड़ी EdTech कंपनी बाय जूस में सब कुछ अभी खराब चल रहा है. बाईजू रवींद्रन की अगुवाई वाली इस यूनिकॉर्न कंपनी ने ढाई हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. खबरों के अनुसार पता चला है कि 22 अरब डॉलर वैल्यू वाली से स्टार्ट अपने ग्रुप की कई कंपनियों के कर्मचारियों को निकाल दिया है. लॉकडाउन के दौरान एक टैक्स सर्विसेज की मांग में भारी तेजी देखी गई थी. लेकिन अब इनकी डिमांड से काफी गिरावट आई है. हाल ही के महीनों में इस सेक्टर की कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को निकाला है. बाय जूस नेट पर वाइट जूनियर और सेल्स एंड मार्केटिंग ऑपरेशन कंटेंट और डिजाइन टीमों से फुल टाइम और कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को निकाला है.