लेंसकार्ट ने जापान  देश में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया

 लेंसकार्ट ऐप आईवियर के एशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन खुदरा विक्रेता में से एक बनने वाली है. लेंसकार्ट सिंगापुर, थाईलैंड, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, जापान, सहित एशिया के 13 बाजारों में अपना विस्तार करने वाली है.Owndays की स्थापना 1989 में हुई थी और इस ने 2013 में अपना पहला विदेशी स्टोर खोला था, कंपनी वर्तमान में जापान के अलावा एक दर्जन देशों में 460 सपोर्ट संचालित करती है. 

भारत की टॉप आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ने आईपीओ की लॉन्चिंग से पहले बड़ी डील करी है. दरअसल लेंसकार्ट ने जापान  देश में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. ब्लूमबर्ग की खबरों के अनुसार इस डील में जापानी कंपनी की वैल्यू करीब $40 crores आंकी गई है. इस डील के साथ ही लेंसकार्ट अब आईवियर के एशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं में से एक बन जाएगी.

लेंसकार्ट के फाउंडर पियूष बंसल का यह अनुमान है कि 2023 मार्च तक समाप्त होने वाले वर्ष में कंपनी की बिक्री 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों ने उस अवधि में $65 crores की संयुक्त बिक्री की योजना बनाई है.