भारत की 94 साल की भगवानी देवी ने फिनलैंड में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा ऊंचा किया

भारत की 94 साल की भगवानी देवी ने फिनलैंड में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा ऊंचा किया है .वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता .उम्र तो महज एक नंबर है इसका कहावत को 94 साल की भगवानी देवी ने बताया है .एथलीट भगवानी देवी ने 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ में स्वर्ण पदक जीता . उन्होंने सीनियर सिटीजन कैटेगरी में 24.74 सेकेंड रेस पूरी कर ली है. इसके साथ ही भगवानी देवी ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया है.

इससे पहले भगवानी देवी ने चेन्नई में राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते थे और इस प्रकार विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार अर्जित किया था .चेन्नई में होने वाले आयोजन से पहले उन्होंने दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर भाला फेंक और शॉट पुट स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं .