13 जुलाई 2022 को रात 12:00 बजे के करीब सुपरमून दिखाई देगा

आज यानी 13 जुलाई 2022 को रात 12:00 बजे के करीब सुपरमून दिखाई देगा . सुपरमून एक खगोलीय घटना है जिसमें चांद पृथ्वी के सबसे नजदीक स्थिति में आ जाता है .सबसे करीब होने की वजह से पृथ्वी से चांद सामान्य रूप से ज्यादा बड़ा दिखाई देता है. उनके साथ आज आरक्षण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा भी है जिसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है .माना जाता है कि इस दिन गुरु के आशीर्वाद से धन संपत्ति सुख शांति शांति और वैभव का वरदान पाया जा सकता है .13 जुलाई को होने वाले सुपरमून को BUK MOON नाम दिया गया है. नाम हिरण के नाम पर इसलिए रखा गया है क्योंकि इस दौरान हिरण के सिर पर सिंह उगते हैं .नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरमून को 2 से 3 दिनों तक देखा जा सकेगा. भारतीय समय अनुसार उसे 13 जुलाई बुधवार यानी आज रात 12:08 पर देखा जाएगा. यह लगातार तीन दिन तक देखा जाएगा .वहीं साल 2023 में 3 जुलाई को नजर आएगा. आज चांद पृथ्वी से लगभग 357264 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा. दिलचस्प बात यह है कि इस बार का सुपरमून तब नजर आएगा जब सूरज पृथ्वी की कक्षा से सबसे दूर बिंदु पर होगा.