गौतम अडानी 112. 6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एक पायदान आगे बढ़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं

गौतम अडानी 112. 6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की रियल टाइम सूची के मुताबिक टॉप 10 की लिस्ट में एक पायदान आगे बढ़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि लंबे समय से इस पायदान पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स  खिसक कर पांचवें पायदान पर आ गए हैं. गेट्स की net worth कम होकर अब 103 अरब डॉलर हो गई है.

टॉप 10 अरबपतियों में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में दसवें नंबर पर बने हुए हैं. उनकी networth 87.1 अरब डॉलर है. अब गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में फासला और बढ़ गया है. टेस्ला और spacex के सीईओ एलोन मस्क अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं  230.4 अरब डॉलर networth  के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान है. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट 148.4  के साथ दूसरे और अमेजॉन के jeff bezos 139.2 अरब दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति है.