ऑस्ट्रेलिया में मधुमक्खियों पर लॉकडाउन लगाया गया

ऑस्ट्रेलिया में मधुमक्खियों पर लॉकडाउन लगाया गया है जी हां यह सुनकर सब चौक जाएंगे परंतु यह सच है अब ऐसा क्यों है आइए हम आपको बताते हैं, ऑस्ट्रेलिया में करोड़ों मधुमक्खियों को ताला बंद कर दिया गया है और हजारों का कत्ल किया जा रहा है क्योंकि एक घातक पैरासाइट का पता चला है जो मधुमक्खियों के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता है.  Varroa डिस्ट्रक्चर नाम है उस पैरासाइट का. Sydney  के नजदीक एक बंदरगाह पर पाया गया था, 1 हफ्ते बाद यह 100 किलोमीटर दूर मधुमक्खियों के छत्ते में पाया गया, जिसके बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है,  Varroa  डिस्ट्रक्चर के फैलने से शहद कि नहीं मधुमक्खियों से जुड़े अन्य उत्पादों के दाम बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

 ऑस्ट्रेलिया में मधुमक्खी पालन कर्ताओं का करोड़ों डॉलर का उद्योग है और हजारों लोग इस में काम करते हैं जिन मधुमक्खियों को लॉकडाउन में रखा गया है उनके मालिक अगली सूचना मिलने तक मधुमक्खी के छत्ते में किसी तरह का बदलाव नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हजारों मधुमक्खियों को नष्ट किया जा चुका है. और मधुमक्खी पालकों से सावधान रहने को कहा है. पालकों का अनुमान है कि अगर वह फैलता है तो सिर्फ शहद उद्योग को सात करोड़ डॉलर यानी 4 अरब रुपए का नुकसान हो जाएगा.Varroa की दो प्रजातियां होती हैं एक Varroa  डिस्ट्रक्चर और दूसरी है Varroa  जैकबसोनी. यह दोनों ही मधुमक्खियों का खून चूसते हैं इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाती है और यह पूरी कॉलोनी में फैल जाते हैं.