मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रही बस नर्मदा नदी में गिर पड़ी

मध्य प्रदेश से खरगोन और धारा जिले की सीमा पर 40 से 50 सवारियों को ले जा रही बस नर्मदा नदी में जा गिरी पड़ी. इससे 10 से 15 लोगों की मौत हो गई और 15 से 20 यात्री घायल हैं और बाकी कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सामने वाले को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बैलेंस नहीं कर पाया जिसके कारण बस नर्मदा नदी में जा गिरी. बस की स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से बताई जा रही है मृतकों को मध्य प्रदेश की सरकार ने 16 लाख रुपए देने का ऐलान किया है और महाराष्ट्र की सरकार ने मृतकों को ₹10 lakh  देने का ऐलान किया है. वहीं प्रधानमंत्री की तरफ से भी मृतकों को राशि दी जाएगी. मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रही या बस सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी पड़ी जिसके  कारण बहुत सारे लोगों की मौत हो गई परंतु यह बताया जा रहा है कि अगर बस पानी में गिरती तो शायद कम लोगों की मौत होती परंतु यह बस सीधे नीचे जाकर चट्टानों में गिरी. 10 साल पुरानी थी बस यह पता है चला है जांच में.