पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता  मुखर्जी के घर से मिला 20 करोड़ कैश.

पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी लगातार जारी है, पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिला 20 करोड़ कैश. आपको बतला दे कि ईडी यह छापेमारी पश्चिम बंगाल में प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के संबंध में की जा रही है. इस दौरान बंगाल सरकार मंत्री पार्थ चटर्जी के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी करी है. बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है. फोटो में यही दिखाई दे रहा है की संख्या में 500 और 2000 के नोट कमरे में पड़े हुए हैं. इसके अलावा अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा ED के कर्मचारी इस मामले में शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारी के कूचबिहार जिला स्थित घर की तलाशी कर रहे हैं और अधिकारी से सीबीआई एसएससी भर्ती घोटाले में पूछताछ कर रही है. बयान में कहा गया है कि ईडी ने विधायक मणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर भी छापा मारा है