अक्षर पटेल की बदौलत भारत ने जीता वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला

अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में किया कमाल, अक्षर पटेल की बदौलत भारत ने जीता वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला और सीरीज पर किया कब्जा. अक्षर पटेल ने भारत को हारते हारते मैच बचा लिया है. उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए और टीम इंडिया को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाने में काबिल रहे. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बना सकी. जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. अक्षर पटेल ने 27 गेंदों पर अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया. टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे, अक्षर पटेल ने चौथी गेंद छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. अक्षर पटेल के अलावा भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन 54 और शुभम गिल ने 43 रन बनाए वेस्टइंडीज की तरफ से आए Shai Hope 115 रन बनाकर अपनी सेंचुरी पूरी करी और  भारत ने 3-2 से बढ़त हासिल कर ली है series  में. भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 12वीं सीरीज लड़ाई है.