आरबीआई ने पीरामल ग्रुप को एनबीएफसी बिजनेस की अनुमति दी 

पिरामल एंटरप्राइजेज ने 26 जुलाई को एक्सचेंज को सूचित किया है कि, भारतीय रिजर्व बैंक ने उसको एक गैर बैंकिंग कंपनी यानी एनबीएफसी के तौर पर कारोबार करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि कंपनी को सार्वजनिक जमा स्वीकार करने की अनुमति नहीं होगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि उसको यह लाइसेंस 26 जुलाई 2022 को मिला है. एनबीएफसी ने पहले लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया था. आपको बतला दें कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के तौर पर कारोबार करना पिछले साल घोषित कंपनी के demerge जो प्लान का ही एक हिस्सा है. पिरामल एंटरप्राइजेज ने 7 अक्टूबर 2021 को अपने फार्मा कारोबार को फाइनैंशल कारोबार में डिमर्ज करने का ऐलान किया था. ईडी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को लिखा है की एनबीएफसी को मिलने वाला लाइसेंस कैंसिल किया जाए क्योंकि वह चाइनीस लोन एप्स को मिली जुली हुई है .