Russia ने कहा वर्ष 2024 के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर निकल जाएगा

Russia ने कहा वर्ष 2024 के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर निकल जाएगा. स्पेस एजेंसी चीफ ने किया बड़ा ऐलान. 24 साल की पार्टनरशिप Russia  की USA से हुई खत्म. खबरों में पता चला है कि रूस ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह अपना Space स्टेशन बनाना चाहता है. फिलहाल इस पर उसकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि रूस ने यह फैसला यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बाद उस पर थोपे गए प्रतिबंधों की वजह से किया गया है. Borisov उसके ऑर्बिटल सर्विस स्टेशन यानी ROSS का आईडिया दिया है.

उन्होंने कहा हम तो योजना के मुताबिक अंतरिक्ष में अपना प्रोग्राम जारी रखेंगे. Ross 2025 तक तैयार हो जाएगा. Borisov को कुछ दिनों पहले ही नियुक्त किया गया है. रूस ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि हालांकि वह साल 2024 के बाद आईएसएस के से बाहर हो जाएगा और अपना एक अंतरिक्ष स्टेशन तैयार करेगा. यह बयान भी borisov की तरफ से आया था. उन्होंने कहा था मुझे लगता है कि उस समय तक हम रूस का अंतरिक्ष स्टेशन तैयार करने लग जाएंगे. Borisov  यह बात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद कही थी. खबरों के अनुसार पता चला है कि रूस के नए अंतरिक्ष स्टेशन पर करीबन 6 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा. Borisov की मानें तो अगर देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना है तो फिर अंतरिक्ष की सभी जरूरतों को पूरा करना हो