कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कह डाला.

 कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी  कह डाला. अब विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोल दिया है. वही अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मैं मानता हूं कि मुझसे चूक हुई है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग तिल का ताड़ और राई का पहाड़ बना रहे हैं. मैं राष्ट्रपति से मिलकर उनसे माफी मांगने के लिए तैयार हूं. हिंदी कम जानने के उपलक्ष में या गलती हुई है मुझसे ऐसा अधीर रंजन चौधरी ने कहा.

आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे देख कर बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. बीजेपी नेता लगातार अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. उधर रंजन चौधरी का कहना है कि वह मानते हैं कि उनसे चूक हुई है गलती से उनके मुंह से यह शब्द निकल गया है कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में नाम घोषित हुआ है तब से इस कांग्रेस पार्टी को यह बात पच नहीं रही है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा है, आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सूचित कर रही है,