भारत की ओर से Geremy Lalrinunnga ने चोट खाते हुए भी भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलवाया

कॉमनवेल्थ गेम 2022 के तीसरे दिन में भारत ने एक और इतिहास रच दिया है. भारत की ओर सेGeremy Lalrinunnga ने चोट खाते हुए भी भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलवाया. 19 साल के वेटलिफ्टर Geremy Lalrinunnga ने  रिकॉर्ड 300  किलोग्राम का वजन उठाया और कमाल कर दिया, लेकिन याह मेडल उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिला. इस मेडल को पाने के लिए उन्हें चोट भी लगी.

ऐसा पता चला है आपको यह भी बता दें कि वेटलिफ्टिंग का मुकाबला जब शुरू हुआ तब हर round के साथ वजन बढ़ता गया. पहले राउंड में Geremy ने 136 किलोग्राम का वजन उठाया जो आखिरी राउंड तक जाते-जाते 165 किलोग्राम तक पहुंच गया. जब Geremy ने clean and jerk राउंड में 154 किलोग्राम का वजन उठाया तक उनकी उसके बाद तुरंत जमीन पर लेट गए, Geremy को सहारा देकर बाहर तक ले जाना पड़ा इसके बाद उन्होंने 160 किलो का वजन उठाया लेकिन खास बात यह रही कि दोनों ही बार उन्होंने सफलता पाई. हालांकि जब उन्होंने 165 किलोग्राम का वजन उठाया तब Geremy फेल हो गए और उनके हाथ में जोर का झटका भी लगा आपको बता दें कि अभी तक भारत ने  4 मेडल जीते हैं.