Anchita Shueli ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलवाया वेटलिफ्टिंग में

Anchita Shueli ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलवाया. जी हां कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत ने भारत ने लगातार तीसरे दिन गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसमें 73 किलोग्राम की कैटेगरी में Anchita Shueli  ने सिर्फ गोल्डी नहीं जीता, बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. भारत के लिए तीसरा गोल्ड आने वाले वेटलिफ्टर अंकिता शैली को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सहित देशभर से बधाइयां मिल रही है. लोगों ने इसे भारतीय खेलों में इतिहास बदलने वाली एक शुरुआत बताया है.

आपको यह भी बता दें कि Anchita Shueli  क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 313 किलो वजन उठाया था. दूसरे प्रयास में फेल होने के बाद तीसरे में उन्होंने 170 किलो का वजन उठाया. Anchita Shueli  ने कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है. आपको यह भी बता दें कि उन्हें देश भर से से बधाइयां मिल रही है. मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद यह भी बताया कि यह मेडल वाह भारत, अपनी मां, बाप और भाई के लिए जीते हैं. Anchita Shueli  20 साल के हैं और उन्होंने वेटलिफ्टर में पुरुषों के 73 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है

One thought on “Anchita Shueli ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलवाया वेटलिफ्टिंग में

Comments are closed.