कॉमनवेल्थ Games 2022 में चौथे दिन के खेल में भारत ने जीते 3 पदक जीते, सुशीला, विजय कुमार यादव और हरजिंदर ने जीते पदक. 

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की अब कुल मेडल्स की संख्या 9 हो गई है. जिसमें तीन गोल्ड, 3 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. आपको यह भी बतला दे कि भारत के लिए तीनों स्वर्ण वेटलिफ्टर्स ने जीते हैं. जी हां आपको इसके बाद यह भी बता दें कि चौथे दिन में भारत ने 3 पदक अपने नाम किया, जिसमें 1 सिल्वर मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. जोड़ों में सुशीला देवी ने रजत पदक जीता. वहीं जोड़ों में ही पुरुष में विजय यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया, इसके बाद वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता. इस तरह बकिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 9 हो गई है. भारत ने अब तक तीन स्वर्ण तीन रजत और तीन कांस्य जीते हैं. इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. इसका मुकाबला मंगलवार को स्वर्ण पदक के लिए मलेशिया से होगा. बैडमिंटन टीम ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है. वहीं टेबल टेनिस टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से मात दी.

One thought on “कॉमनवेल्थ Games 2022 में चौथे दिन के खेल में भारत ने जीते 3 पदक जीते, सुशीला, विजय कुमार यादव और हरजिंदर ने जीते पदक. 

Comments are closed.