अदानी ग्रुप ने बताया उसने आंध्र प्रदेश और गुजरात में मैक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की टोल रोड पर योजनाओं का 3110 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया.

अदानी ग्रुप ने बताया कि उसने आंध्र प्रदेश और गुजरात में मैक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की टोल रोड पर योजनाओं का 3110 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया. कंपनी ने बताया कि मैक्वेरी से गुजरात रोड एंड इन्फ्राट्रक्चर कंपनी लिमिटेड मैं 56.8% और स्वर्ण toll way अदानी रोड ट्रांसपोर्ट 100% अधिग्रहण पूरी करेगी .यह डील सितंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. अडानी रोड ट्रांसपोर्ट ने मैक्वेरी की डील टोल रोड परियोजनाओं को खरीदने की रेस में प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर और आई स्क्वायड कैपिटा के निवेश वाली क्यूब हाईवेज को पछाड़ा है. खबरों से अभी पता चला कि मैं मैक्वेरी  इन सड़कों के लिए 4200 करोड रुपए के इंटरप्राइजेज वैल्यू की उम्मीद कर रहा था. गुजरात रोड एंड इन्फ्राट्रक्चर कंपनी लिमिटेड यानी GRICL के पास गुजरात में जो टोल रोड है. इसमें पहला स्टेट हाईवे 41 पर अमदाबाद से मेहसाणा तक जो करीब 51.6 किलोमीटर लंबा है. वहीं दूसरा वडोदरा से हलोल तक जो करीब 31.7 किलोमीटर लंबा है.