भारत के पहलवान दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद इनाम को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता

भारत के पहलवान दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद इनाम को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. दीपक ने कुश्ती के 86 किलोग्राम वर्ग में अपने नाम किया कॉमनवेल्थ गेम 2022 में यह भारत का 24 व पदक है. भारत को अब तक 9 गोल्ड 8 सिल्वर और 7 ब्रांच मेडल मिले हैं. इनमें से तीन गोल्ड कुश्ती में आए हैं. दीपक पुनिया ने भारत को 2022 कॉमनवेल्थ गेम में अब तक का सबसे यादगार गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. इनाम के खिलाफ पुनिया के जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने पाकिस्तानी पहलवान को एक भी मौका नहीं दिया .दीपक मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया. कुश्ती में भारत का यह तीसरा गोल्ड और कुल चौथा मैडल है.