चीन में एक नया वायरस निकल कर आया है जिसका नाम है Langya वायरस. 

भारत में अभी कोरोनावायरस की रफ्तार थमी ही थी कि एकनया वायरस चीन में उत्पन्न हो गया है, जी हां चीन में एक नया वायरस निकल कर आया है जिसका नाम है Langya वायरस.  कोविड-19 से जूझ रहा पूरा देश 2 साल से अब एक नया वायरस देखने को मिल सकता है . और अब मंकीपॉक्स के प्रकोप से जूझ रहा था. इसी के बाद एक नए Virus ने दस्तक दे दी है. इसका नाम है Langya  वायरस. चीन में जानवरों से इंसानों में होने वाले एक नए वायरस का पता चला है जिसने अभी तक 35 लोगों को अपना शिकार बना लिया है.

खबरों के अनुसार यह वायरस छछूंदरओ की तरह के छोटे जानवरों से आया है, जिनका शरीर लंबा छोटा पतले अंग और पंजे वाला होता है. कुछ कुत्तों और बकरियों में भी यह वायरस देखा गया है. अभी तक इसका पता नहीं लगाया जा सका है कि यह वायरस कितना ज्यादा घातक है. ताइवान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक चीन में Langya  वायरस मिला है, जिसने करीब 35 लोगों को शिकार बना लिया है. संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मेथड शुरू कर दिया गया है. 35 में से 26 मरीजों में बुखार, थकान, खांसी, भूख ना लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द और उल्टी जैसे लक्षण देखे गए मरीज में श्वेत रक्त कोशिकाओं में भी कमी देखी गई है.