अगले 25 साल में भारत को एक विकसित देश बनाएंगे : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लाल किले से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर उन्होंने ऐलान किया कि अगले 25 साल में भारत को एक विकसित देश बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत में निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि देश दुनिया के लिए विनिर्माण कर सकता है. प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल की यात्रा देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.

उन्होंने इस अमृत काल में विकसित भारत के साथ गुलामी की हर सोच से मुक्ति विरासत पर गर्व एकता एकजुटता और नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के पांच प्रण का आह्वान किया. मोदी जी ने लगभग 80 से 90 मिनट की स्पीच लाल किले से दी. मोदी जी अभी पूरे भारत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि उन्होंने ही कहा था कि इस बार हर घर में तिरंगा लगना चाहिए जिसके चलते हर घर के नागरिक अपने घर पर एक तिरंगा जरूर लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर के उत्पादन 5G और ऑप्टिक फाइबर से शिक्षा स्वास्थ्य को गति मिली है. और आम लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. उन्होंने कहा 5G के विनिर्माण के साथ हम डिजिटल इंडिया के जरिए जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव ला रहे हैं .