बिलकिस बानो रेप के सभी 11 उम्र कैदियों को जेल से किया गया रीहा.

 बिलकिस बानो रेप के सभी 11 उम्र कैदियों को जेल से किया गया रीहा. आजादी मिली सारे 11 आरोपियों को जेल से. 2002 में गोधरा कांड के दौरान हुई थी घटना. यह सभी 2002 में बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे, आपको बता दें कि गोधरा ट्रेन अग्निकांड की घटना के बाद गुजरात में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मार्च 2002 में गर्भवती बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप हुआ था. इस हिंसा में उसके परिवार के 7  सदस्यों को भी मार डाला था. वही जबकि परिवार के छह अन्य सदस्य किसी तरह से बचकर भाग निकले थे. मुंबई में एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 21 जनवरी 2008 को 11 लोगों को इस बिलकिस बानो रेप केस में उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

इन सभी के ऊपर  बिलकिस बानो के साथ रेप और उनके परिवार के साथ सदस्यों की हत्या का आरोप लगाया गया था. आरोपि 15 साल की सजा काट चुके थे. इसके बाद एक कैदी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया और खुद को समय से पूर्व रिहा किए जाने की याचिका दायर करी. इसके बाद शीर्ष अदालत ने गुजरात सरकार को इस मामले को देखने के निर्देश दिए थे, कि क्या उन्हें राज्य सरकार द्वारा माफी दी जा सकती है . उन्होंने कहा कि इस कमेटी ने एक मत से फैसला लिया कि इन सभी 11 आरोपियों को माफी दे देनी चाहिए. कमेटी के इस फैसले से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया था. इसके बाद इन सभी को जेल से छोड़ने का आदेश जारी किया. कोर्ट के इस फैसले से ओवैसी हुए नाराज, कहा क्या कल को निर्भया के दोषियों को भी आसानी से छोड़ देंगे.