एयरटेल ने 5G स्पेक्ट्रम बकाया का 4 साल का एडवांस पेमेंट कर दिया है.

भारतीय एयरटेल दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G स्पेक्ट्रम बकाया का 4 साल का एडवांस पेमेंट कर दिया है. 8312 करोड रुपए उसने दूरसंचार विभाग को पेमेंट किया है. जी हां आपको बतला दे कि भारती एयरटेल ने कहा कि उसने दूरसंचार विभाग यानी (DOT)  डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को हाल ही में पूरी हुई 5G नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8312 कर रुपए का पेमेंट किया है. एयरटेल ने यह भी कहा है कि 5G स्पेक्ट्रम बकाया का 4 साल का एडवांस उसने पेमेंट किया है. एयरटेल के पास राइट Issue की पूंजी के साथ हम देश को विश्वस्तरीय 5 जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित है. भारत सरकार ने रिलायंस जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया और अडानी समूह की एक यूनिट को डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा की कीमत का स्पेक्ट्रम बेचा है. भारती एयरटेल कंपनी कल पेमेंट किया और आज उसे स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिल गया, जिसके चलते सुनील मित्तल भारती एयरटेल कंपनी के मालिक ने सरकार को इसके लिए शुक्रिया किया है.