अदानी ग्रीन एनर्जी  ने  श्रीलंका में $500 MN निवेश करने का ऐलान किया है

आर्थिक व राजनीतिक चुनौतियों से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका ने ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अदानी ग्रीन एनर्जी minnar में 286 मेगावाट और Pooneryn में 234 मेगावाट की दो ऊर्जा परियोजनाओं के लिए शुरुआती मंजूरी दे दी गई है .श्रीलंका ने ऊर्जा क्षेत्र के अदानी ग्रुप के निवेश कि पहली आधिकारिक पुष्टि की है. एशिया के सबसे अमीर इंसान और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सीमेंट सेक्टर में दमदार दस्तक देने के बाद मेटल सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया है. देश में नहीं बल्कि विदेश में भी अदानी दांव लगाने से नहीं चूक रहे हैं .अब वह पड़ोसी देश श्रीलंका में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं.अब संकटग्रस्त श्रीलंका के ऊर्जा क्षेत्र में अहमदाबाद से भारतीय ऊर्जा दिग्गज के दो बड़े निवेशक की यह पहली आधिकारिक पुष्टि है.