पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन को अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी : तालिबान के रक्षा मंत्री

तालिबान के रक्षा मंत्री ने रविवार को दावा किया है कि अल जवाहरी पर एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन को अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी. आपको बतला दे कि अमेरिका ने 31 जुलाई को अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन से लड़ाई करी थी, अमेरिका का दावा है कि इस मामले में अलकायदा चीफ अल जवाहरी की मौत हो गई. तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने रविवार को आरोप लगाया है कि हमले के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका को अपना हवाई क्षेत्र मुहैया कराया था. तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब ने रविवार को काबुल में एक प्रेस वार्ता में या कहा कि, हमारी सूचना के अनुसार अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान में घुसा था.

याकूब ने कहा कि हमने पाकिस्तान से अपने वायु क्षेत्र का प्रयोग अफगानिस्तान के खिलाफ ना होने देने के लिए कहा है. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बयान पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं करी है. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान जुलाई में अमेरिकी ड्रोन हमले को लेकर अपनी संलिप्तता या किसी पूर्व जानकारी से इंकार कर चुका है. काबुल में हुए हमले में अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया था. बिन लादेन 2001 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा गया था. उसे भी अमेरिकी फौजों ने आधी रात को हुए एक सर्जिकल स्ट्राइक में ढेर कर दिया था, लेकिन अमेरिका की नजर में इंसाफ अभी अधूरा है.