परीक्षा में फेल होने पर झारखंड में बच्चों ने अपने टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा

परीक्षा में फेल होने पर झारखंड में बच्चों ने अपने टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा. झारखंड के दुमका के गोपीकंदर पहाड़िया आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं के छात्रों ने आवासीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य और वर्तमान में गणित के शिक्षक कुमार सुमन प्रधान और वंचितों कुमार मल्लिक को आम के पेड़ में बांधकर जमकर पीटा. झारखंड में एक खतरनाक घटना देखी गई, जहां पर सरकारी स्कूल के बच्चों ने गणित के टीचर को पेड़ से बांधकर खूब पीटा. सोमवार को स्कूल के नौवीं और दसवीं के छात्रों ने आवासीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य और वर्तमान में गणित के शिक्षक को पेड़ से बांधा और जमकर पीटा. छात्रों का कहना है कि शिक्षक कुमार सुमन ने परीक्षा में कम अंक दिए हैं, जिसके कारण 11 छात्र फेल हो गए, इधर जब इस घटना की सूचना मिली तो थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में पुलिस ने पहल करते हुए कक्षाओं के तकरीबन 40 छात्रों को कक्षा से निष्कासित करते हुए इनके अभिभावकों को बुलाया है. वहीं घटना के बाद शिक्षकों के कहने पर शिक्षक और छात्रों के बीच समझौता कराकर स्थिति को सामान्य करने की भी पहल की गई है.