अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुआ बड़ा विस्फोट

अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुआ एक बहुत ही बड़ा विस्फोट, जिसके कारण वहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान के हेरात में जुमे की नमाज के दौरान हुआ है विस्फोट. मस्जिद में मौजूद तालिबान समर्थक मौलवी की हुई मौत. तालिबान का ऐलान दोषियों को नहीं बक्शेगे. अफगानिस्तान के हेरात में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक हाई प्रोफाइल तालिबान समर्थक मौलवी के साथ-साथ कई आम आदमी भी मारे गए हैं. वही एक अधिकारी मोहम्मद दाऊद मोहम्मदी ने कहा कि एंबुलेंस से 18 मृत और 21 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ. और यह आत्मघाती हमले के कारण हुआ. इस्लामिक अमीरात जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर अंसारी की मौत पर दुख जताया. और कहा कि विस्फोट के दोषियों की जवाबदेही तय की जाएगी.