Covishield से बच्ची की जान जाने पर पिता ने मांगे 1000 करोड़ का मुआवजा सिरम इंस्टीट्यूट से

महाराष्ट्र में एक शख्स ने अपनी बेटी की मौत पर कोरोना वैक्सीन यानी Covishield को जिम्मेदार ठहराते हुए सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से 1000 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है. इस शख्स की याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट ने कंपनी और अन्य पक्षकारों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. बंबई हाईकोर्ट ने एक शख्स द्वारा दायर याचिका पर सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, से जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता दिलीप लुणावत ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स, केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और भारत के महानियंत्रक को भी पक्ष बनाया है. बिल गेट्स के फाउंडेशन ने श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी के साथ भागीदारी करी थी. इस मामले में 26 अगस्त को जस्टिस माधव जामदार ने याचिका पर सभी प्रतिभागियों को नोटिस जारी किया था, इस मामले में सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी.