भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनामी बन गई है.

भारत के लिए और भारत के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बतला दे कि भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनामी बन गई है. ब्रिटेन को पछाड़कर भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर पर आई है. जी हां करीबन ढाई सौ साल तक राज करने वाली ब्रिटेन को भारत ने पीछे छोड़ दिया है. और भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. ब्रिटेन में जहां अर्थव्यवस्था को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है, वहीं भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनामी में शामिल हो गई है. और अब भारत के आगे अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी है. भारत ने पिछले 10 सालों में शानदार आर्थिक विकास दर हासिल करी है. भारत की इस उपलब्धि से अब ब्रिटेन छठे स्थान पर फिसल गया है. इस वित्त वर्ष में भी भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 फ़ीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान है.