वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर सेमीकंडक्टर का लगभग 1.54 लाख करोड़ का प्लांट लगाने वाली है

वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर सेमीकंडक्टर का लगभग 1.54 लाख करोड़ का प्लांट लगाने वाली है. गुजरात में जी हां,आपको बता दें कि भारतीय समूह वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन ने गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफबी विनिर्माण इकाई लगाने की राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल  कारो, मोबाइल फोन, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है. फिलहाल भारत में इसका निर्माण नहीं किया जाता. गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को आयोजित समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.