वर्ष 2021 में BYJUS को 4.5 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.

भारत की सबसे बड़ी Edtech  कंपनी बाय जूस इस समय भारी नुकसान का सामना कर रही है. आपको बतला दे कि वर्ष 2021 में बाईजूस को 4.5 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि रेवेन्यू 2021 में  साल दर साल 14% गिरकर 2,428 करोड़ रहा. जी हां आपको यह भी बता दें कि वित्त वर्ष 2021 के रिजल्ट जारी करने में देरी को लेकर कंपनी ने बताया 3 बड़े कारण. फाइनैंशल रिजल्ट में देरी को लेकर कॉर्पोरेट मंत्रालय ने मांगा था जवाब, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म और Edtech कंपनी बाय जूस को फाइनेंशियल ईयर 2021 में 4.5 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में प्रॉफिट था 262 करोड रुपए का. Corona के दौरान शिपमेंट में देरी के कारण अपने बहुत से यूजर्स को एक्सेस दिया और इसे बदलना पड़ा ऐसा बताया बाय जूस के फाउंडर रविंद्रन ने. बाईजूस प्राइवेट कंपनी है, जिसके फाइनैंशल रिजल्ट में देरी से लगातार देरी हो रही थी. रिजल्ट को लेकर डेलाइट ने कुछ चिंताओं की पहचान की थी, जिस तरह से बाय जूस की ओर से रिवेन्यू के फ्रंट पर काम किया जा रहा था.