टाटा ग्रुप अगले 5 सालों में लगभग 90 बिलियन डॉलर भारत में निवेश करेगा

भारत में धीरे धीरे एक से बढ़कर एक नए बिजनेसमैन लगभग रोज ऐलान कर रहे हैं कि वह अलग-अलग सेक्टर में निवेश करेंगे. इसी के चलते टाटा ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रतन टाटा ने ऐलान किया है की टाटा ग्रुप अगले 5 सालों में लगभग 90 बिलियन डॉलर भारत में निवेश करेगा. टाटा ग्रुप निवेश नई कंपनियों में करेगा. जैसे कि मोबाइल के कॉम्पोनेंट, प्लांट या फिर सेमीकंडक्टर, या फिर इलेक्ट्रिक व्हीकल, या फिर बैटरी, और रिन्यूएबल एनर्जी में भी कर सकता है. इसका मतलब 2022 से लेकर 2027 के बीच में टाटा ग्रुप लगभग 90 यूएस billion-dollar निवेश करेगा. भारत को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा. इसी के साथ साथ टाटा ग्रुप मोदी जी के सपनों को साकार भी कर देगा. और भारत को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम भी करेगा.