ईरान में महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

ईरान में महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने हिजाब को सर से निकाल कर फेका, हिजाब को महिलाओं ने जलाया, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ईरान में 22 साल की Mahsa Amini  को हिजाब ना पहनने पर 13 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लगाए जा रहे हैं कि, पुलिस कस्टडी में ही महिला की मौत हुई है. इरान में इस वक्त हालात खराब दिखाई दे रहे हैं, महिलाएं सड़क पर उतर चुकी हैं और शहर भर में हंगामा चल रहा है. इरान में हिजाब पहनने की सख्त कानून के बावजूद महिलाएं हिजाब उतारकर और कई जगह पर हिजाब जलाकर और अपने बालों को काटकर इसका विरोध कर रही हैं. कई जगह महिलाओं ने विरोध में अपने बाल भी काट दिए. Mahsa Amini की मौत के बाद ऐसी चिंगारी उठी कि ईरान के कई शहर इसकी चपेट में आ गए. जिसकी आंच विदेशों तक पहुंच गई है. ईरान में 22 साल की Mahsa Amini की मौत के बाद से काफी बवाल मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि हिजाब पहनने से इनकार करने वाली Mahsa Amini को तेहरान में पुलिस उठा ले गई थी. आरोपी अभी है कि पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हुई. इस घटना के बाद ड्रेस कोड लादने वाले कट्टरपंथ के विरोध के लिए महिलाओं ने No To Hijab चलाया है.