उत्तर प्रदेश में कबड्डी की महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया

उत्तर प्रदेश में कबड्डी की महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया. यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की बताई जा रही है. यह वीडियो अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम का है, जो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि जो महिला कबड्डी खेलती हैं और उसकी खिलाड़ी हैं उन्हें शौचालय में खाना परोसा गया. महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए भी दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था. और खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई है. भोजन स्विमिंग पूल परिसर में तैयार किया जा रहा है. वही कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालय में रखा गया. भोजन तैयार करने के बाद भी उसे शौचालय में रखवा दिया. चावल की बड़ी प्रात और  पूड़ी  कागज पर शौचालय के फर्श पर दिखाई दी. आपको बता दें कि यूपी खेल निदेशालय की देखरेख में यूपी कबड्डी संघ के द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में करवाई जा रही है. इस मामले में अब क्षेत्रीय अधिकारी अनिमेष सक्सेना को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. जनपद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी पूरे मामले में एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच बैठा दी है.  सहारनपुर के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 200 से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनाया और रखवाया गया था.