यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिक टॉक की तर्ज पर मुद्रीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है

यूट्यूब के शॉट वीडियो अब जल्दी इंस्टाग्राम की रील और टिक टॉक की शॉर्ट वीडियो को टक्कर देने वाली हैं. जी हम आपको बता दें कि, यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिक टॉक की तर्ज पर मुद्रीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसका मतलब है कि अब ज्ञापन यूट्यूब शार्ट पर भी डाले जा सकते हैं. टिक टॉक में कई खामियों के चलते भारत सरकार ने 29 जून 2020 को इसे बंद कर दिया था. देश में टिक टॉक के साथ-साथ कई चाइनीस एप्स को भी बंद कर दिया गया है. अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत शार्ट वीडियो बनाने वालों को फायदा पहुंचाने की घोषणा की गई है. खबरों के अनुसार यूट्यूब जल्दी अपने शॉट वीडियो फॉर्मेट Shorts के लिए पार्टनर प्रोग्राम लॉन्च कर सकता है. आपको यह भी बता दें कि, यूट्यूब की ऐड शेयरिंग प्रोसेस के तहत 45 फ़ीसदी रेवेन्यू क्रिएटर्स को और 55 % यूट्यूब को जाएगा.  वहीं यूट्यूब अपने रिवेन्यू का 10% दी शार्ट वीडियो में इस्तेमाल होने वाले म्यूजिक क्रिएटर्स को देगा.